“साईं करूणा”
जिस घर में साईं की पूजा होती हैं, साईं आपके करुणा से सबकी विपदा ताली, साईं आपके चिंतन से हर दुःख की रैना ढली जय हो साई बाबा, जय हो साई बाबा।
साईं आपकी शक्ति की ज्योति हर मन में हैं, आपके नाम की सुगंध तो कण कण में हैं। जो साँसे आपके नाम की माला जापे, उसकी नैया कभी भी भंवर मैं ना घिरे। साईं आपके समक्ष बलाओं की एक ना चली जय हो साई बाबा,जय हो साई बाबा।
साईं नाम की शक्ति हर एक भक्त के पास हैं, भक्त का बहुत बिस्वास हैं साईं आप पर, आपकी पूजा से ही घर का अंधकार मिटे, और दुःख की काली छाया भी दूर भागे। साईं आप हो राजाओं के राजा शिरडी के साईं महाराज जय हो साई बाबा, जय हो साई बाबा।
साईं आपका सुमिरन ही दुष्कर्म करने से बचाता हैं हमें, साईं सच्चरित्र का पाठ हर सुख दिलाता हैं हम भक्तों को। साई आपके निर्दोष चरणों की धूल मिल जाय तो पतझार मैं भी कलियां खुशी की खिले। साई आपकी पगधुली तो हैं चंदन से भी भली, जय हो साई बाबा, जय हो साई बाबा।।
साभार: SAI Jitu Ghosh