साईं भक्त साचिन कहते हैं: नमस्कार। मैं बाबा का छोटा सा भक्त हूं और मेरे जीवन में बाबा ने जो चमत्कार किए हैं उनकी एक लंबी सूची है। मैं अपने अनुभव को एक अन्य भक्त के पुराने अनुभव से संबंधित करके शुरू करूंगा, जो मैंने इस साइट में पढ़ा है।
कई समय पहले मैंने इस साइट पर अमृतसर के एक व्यक्ति के अनुभव के बारे में पढ़ा था, जिसे इंफोसिस में अच्छी नौकरी मिली (जो कि बाबा का चमत्कार था)। उन्हें प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) अवधि में परीक्षा पास करनी पड़ी जो कि अनिवार्य था। और अगर वो पास नहीं करते तो उनकी नौकरी चली जाती।
उस व्यक्ति ने उल्लेख किया कि परीक्षा बहुत कठिन थी। और वह इसके बारे में उदास था। उन्हें कोई उम्मीद नहीं थी कि वह पास हो जाएगा। तब उन्होंने सपने में बाबा को देखा और बाद में जब उनके परिणाम सामने आए, तो उन्हें यह देखकर आश्चर्य हुआ कि वे परीक्षा में सफल हो गाए थे।
फिर से अन्य परीक्षा में उनके साथ ऐसा ही हुआ। वो परीक्षा भी बहुत कठिन थी और केवल बाबा के आशीर्वाद के कारण ही वे पास हो पाए।
जब मैं कुछ महीने पहले इस अनुभव को पढ़ रहा था, तब मैं दुखी था क्योंकि मैंने एक परीक्षा दी थी जिसमें मेरे असफल होने की संभावना थी। वह परीक्षा भी बहुत कठिन थी। मुझे सफल होने की कोई उम्मीद नही थी। मैं सोच रहा था कि वैसा महान अनुभव मेरे जीवन में नहीं होगा, और मैं असफल हो जाऊंगा क्योंकि मैं बाबा का बड़ा भक्त नहीं हूँ।
समय ने उड़ान भरी और मैं इस बारे में भूल गया। कुछ महीनों के बाद परिणाम सामने आए, मुझे पता था कि मैं विफल हो जाऊंगा। लेकिन जब मैंने अपना परिणाम देखा तो मैं आश्चर्यचकित था, मुझे विश्वास नहीं हो रहा था। हाँ मैं परीक्षा में पास हो गया था। यह बाबा के आशीर्वाद से ही हुआ था।
मैं साईबाबा जी का हमेशा आभारी हूं और हमेशा उनके कमल चरणों में रहना चाहता हूं।