साईं भक्त अपर्णा कहती हैं: सभी साईं भक्तों को सलाम, मैं यह लंबे समय से पोस्ट करना चाहती थी लेकिन कार्यालय में व्यस्त होने के कारण ऐसा करने में असमर्थ रही, मुझे लगता है कि शायद इसके लिए साईं बाबा मुझसे नाराज हैं| मैं महसूस कर रही हूं कि वो मुझसे दूर हो गए हैं इसलिए मैं बहुत उदास हूं। साईं बाबा आप मुझे क्षमा करें कि मैंने इस लीला को पोस्ट करने में देरी की| मैं आपसे क्षमा की भिक्षा माँगती हूँ और आपके आशीर्वाद के लिए प्रार्थना करती हूँ ।
एक दिन मेरे पति के साथ मेरी बड़ी लड़ाई हुई और यह इतना गंभीर हो गया कि हमारी शादी टूटने की बात आई। मेरे पति अपने फसले पर इतने अड़े थे, जिससे मुझे गुस्सा होने के बावजूद डर लग रहा था, क्योंकि मेरी एक छोटी बेटी है, जिसे निश्चित रूप से अपने पिता की जरूरत होगी। उस रात मैंने साईं बाबा को पुकारा और बहुत रोयी और उनसे प्रार्थना की कि वह मेरी शादी के बारे में कुछ करे क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि मेरी शादी टूट जाए। मेरी बहन भी एक तलाकशुदा है और मुझे डर है कि मेरे माता-पिता खुदकुशी कर लेंगे अगर मेरी शादी को कुछ हुआ। मैंने बाबा से विनती की कि वे ही मेरे एकमात्र रक्षक हैं । उनकी कृपा से अगली सुबह मेरे पति मेरे पास आए और माफ़ी मांगी और हमारे बीच सबकुछ ठीक हो गया। साईं बाबा का बहुत बहुत धन्यवाद|
उस दिन से आज तक यह हमारे बीच सब ठीक है और मैं साईं माँ से प्रार्थना करती हूं कि हमारा रिश्ता हमेशा अच्छा बना रहे।
ॐ साईं राम! ॐ श्री साईंनाथाय नमः।