साईं भक्त पूजा कहती हैं: मैं इस ब्लॉग की देखभाल करने वालों से बहुत खुश हूँ और आभार हूं। मुझे इस वेबसाइट पर आने का सौभाग्य है। अगर मैं भविष्य में किसी भी तरह से मेरी मदद कर सकती हूं, तो मैं अपने आप को भाग्यशाली महसूस करूंगी।
साईं राम जी !!! भले ही मैं साईं बाबा जी के बहुत हालिया भक्त हूं, लेकिन वह मेरे कॉलेज के दिनों से मेरे साथ थे जब मैं 18 साल की थी। मैं कभी भी प्रार्थना नहीं करती थी या उनपर कोई विश्वास नहीं था। जब मैं अपना मास्टर्स कर रही थी, घर खाली करने के दौरान मेरे एक रूममेट ने बाबा की तस्वीर छोड़ी, जिसे मैंने उठाया और उसे अपने पूजा कक्ष में रखा। गलती से मैंने श्री साईं सत चरित्र के कुछ पन्ने ले लिए और उन्हें कचरे में फेंक दिया। मैंने प्रार्थना करते समय कभी उनकी ओर देखा भी नहीं और अब यहाँ मैं उनके चित्र को अपने मन और हृदय में हमेशा समाए रखी हूँ और अपनी आत्मा के साथ जोड़ चुकी हूँ। अब मेरे घर में तीन अलग-अलग भाषाओं में श्री साईं सच्चचरित्र हैं। ऐसी हैं बाबा की लीला है।
साईं बाबा की भक्ति तब शुरू हुई जब मैंने साईं बाबा के मंदिर के पास जाना शुरू किया क्योंकि मेरी माँ ने नवग्रहों (नौ ग्रह) को प्रार्थना करने का उल्लेख किया था। मैं नौकरी नहीं कटरी थी और हम सबसे खराब परिस्थिति में थे। मेरे पति का कार्य वीजा को मंजूरी नहीं मिल रही थी, जिसके कारण हमें पता नहीं था कि हम इस देश में कब तक रहेंगे। हमें अपना बैग पैक करना होगा और भारत वापस आना होगा। अन्य सभी आर्थिक कठिनाइयों के साथ अपने जीवन को फिर से शुरू करना होगा। मंदिर में साईं बाबा की एक विशाल तस्वीर है जो लुभावनी है। मैंने विचार किया कि प्रतिदिन श्री साईं सच्चचरित्र के दो अध्यायों का पाठ करूंगी। मैंने 23 वें दिन को श्री सतचरित्र का पाठ खत्म किया, जो 1 जून था। अगले दिन हमें एक ईमेल मिला कि मेरे पति के वीजा को मंजूरी मिल गई है और निर्णय होने की तारीख 1 जून थी।
बाबा हमारे साथ हैं और ऐसा महान उदाहरण देखने पर मेरी खुशी का कोई अंत नहीं था। मैं आशा करती हूं कि हम प्रार्थना करें कि जब तक हम अपनी अंतिम सांस नहीं लेते हैं, तब तक हमें हमेशा उनके भक्ति से मुस्कुराते रहना चाहिए। मैं बाबा से प्रार्थना करती हूं कि वह हमेशा हमारे साथ रहें और वह हमेशा दूसरों के साथ रहें। जय साईं राम जी !!!