Read in English: Shirdi Sai Baba Helped Me – Experience Of Navdeep
प्रिय हेतल, मैं आपकी वेबसाइट और मेल की नियमित पाठिका हूँ| आप एक बहुत ही नेक कार्य कर रही हैं| साईं बाबा की लीलाएं पढकर मैं अपनी सारी चिंताएं भूल जाती हूँ|
मैं अपना अनुभव साझा करना चाहती हूँ| एक दिन मेरे कान का सोने का गहना गुम हो गया| मैंने पूरा घर खोज लिया लेकिन कहीं नहीं मिला| मैं बहुत चिंतित थी, क्योंकि वह मेरी माँ का दिया उपहार था| अगले दिन मैंने साईं बाबा से प्रार्थना की और कहा कि बाबा मुझे कान का गहना ढूँढनें में मेरी मदद करो. अगले दिन मैं आश्चर्यचकित रह गईं कि मेरे बिस्तर के पास ही कान का गहना मिल गया| जबकि मैंने पहले भी वहाँ खोजा था| साईं बाबा की मदद से मुझे मेरे कान का गहना वापस मिल गया| ओ साईं हम पर और सब पर आपकी कृपा बरसाओ.
© Sai Teri Leela – Member of SaiYugNetwork.com
thank you so much for this awe-inspiring website me and my class preferent this message and brainstorm