साईं भक्त अभय कहते है: मैं अभय अपने आप को साईं बाबा के सच्चे भक्त का प्रतिनिधि मानता हूँ।
एक समय था जब मैं एक छात्र था, मैं एक दिन में 18 घंटे अध्ययन करता था, लेकिन परिणाम हमेशा मेरी उम्मीद के विपरीत आता था, और वह दिन आया जब मुझे B.tech में NPTY (3RD वर्ष पास नहीं होना) अनुभव करना पड़ा।
वह मेरे जीवन का सबसे दुखद दिन था। मैंने सोचा कि हर चीज़ बर्बाद हो गई थी, मेरी आँखों से आँसू का कोई अंत नहीं था। मुझे अब अपने भावी जीवन के बारे में संदेह होने लगा था।
मेरे एक मित्र के पिता साईं बाबा के सच्चे भक्त थे। वह शिरडी चले गए और जब वह एक दुकान से एक किताब खरीद रहे थे, वो बाबा से किसी भी चीज की मांग नहीं की पर उन्होंने मन ही मन बाबा से मेरे लिए प्रार्थना किया कि “साईं इस बालक का आजीविका बर्बाद होने से बच लो। (साईं, कृपया इसका करियर को बर्बाद होने से बचाएं)।
एक रात में ही पूरे विश्वविद्यालय का नियम बदल दिया गया और NPTY को हटा दिया गया। दोस्तों आप कह सकते हैं कि मुझे एक नया जीवन मिला। यह अंत नहीं था क्योंकि मैंने अपने गुरु साईं माँ और बापू जी मेरे गुरुदेव की वजह से एक ही प्रयास में 18 बैक पेपर क्लियर कर दिया। इतना ही नहीं मेरे जीवन में बहुत सारी चीजें हो रही हैं और मेरे साईं मां की वजह से हो रहा है। आखिर में मैं कहूंगा कि SAI में ही केवल विश्वास करें। सबका मलिक एक है।