साईं भक्त रंज कहती हैं: मेरे पति ने अपना पासपोर्ट खो दिया और हम बहुत परेशानी में पड़ गए। हमने पूरे घर की तलाशी की किन्तु हमारी सारी खोज व्यर्थ गईं। मेरे पति ने सोचा की कुछ दिन पहले जो हमने कागजों की रद्दी निकाली थी शायद गलती से उसके साथ मैंने पासपोर्ट भी फेंक दिया होगा, और कोई रास्ता भी नहीं था कि हम कचरे में ढूंढे क्योंकि वह 5 टन कचरा था। उन्हें पूरा यकीन था की वह रद्दी के साथ ही गया है और वो बहुत परेशान थे।
मैं भी बाबा से प्रार्थना कर रही थी की काश वो मिल जाए, तब मैंने एक आवाज़ सुनी की “चिंता मत करो, तुम्हे वह मिल जाएगा”। लेकिन मुझे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था की मैं कहा और घर के किस कोने में धुंडू| मैंने मन ही मन बाबा से कहा कि यदि मुझे पासपोर्ट मिलेगा तो मैं तुरंत ही इसे पोस्ट करुँगी और ठीक उसी समय मुझे अपने दोस्त का फोन आया, यह कहते हुए कि मेरे पति ने अपना लैपटॉप बैग उसके पास छोड़ दिया है और उसमें उनका पासपोर्ट भी है। हम तो सोच में ही पड़ गए की पासपोर्ट उस लैपटॉप बैग में कैसे जा सकता है| लेकिन बाबा की कृपा से, हमें वह मिल गया और मुझे आशा है वे मेरी दूसरी बड़ी मुसीबत से भी छुटकारा दिलाएंगे, जिससे मैं अभी गुजर रही हूं।