साईं भक्त डिम्पल कहती हैं: नमस्ते। साईं बाबा को जब भी मैंने उन्हें बुलाया, वो हमेशा मेरे साथ होते हैं। पिछले साल मेरी माँ बीमार थी और डॉक्टर ने कहा कि उनका ऑपरेशन करना पड़ेगा। लेकिन मेरी माँ का हीमोग्लोबिन 8 पर था और डॉक्टर ने कहा की वह उनका ऑपरेशन तब तक नहीं कर सकते जब तक हीमोग्लोबिन न्यूनतम 11 से 13 तक नही पहुँच जाता।
मैं साईं बाबा से हमेशा प्रार्थना करती थी और उन्होंने हमेशा मुझे सब कुछ दिया है। इस बार भी मैंने अपनी माँ के लिए प्रार्थना करी और गुरुवार को ही मेरे भाई का फ़ोन आ गया। उसने कहा कि अब माँ ठीक हैं और उनका हिमोग्लोबिन एक हफ्ते के भीतर 13 पर आ गया है।
उन्का ऑपरेशन भी गुरुवार को सफलतापूर्वक हो गया। शिर्डी के साईं बाबा मेरे पिता, मेरी माँ, मेरे भाई… बल्कि वो मेरे सब कुछ हैं। उन्होंने मेरा सपना पूरा कर दिया और यह भी साबित कर दिया कि उनके भक्त शिर्डी से चाहे कितनी भी दूर रहते हों, वह हमेशा अपने भक्तों की देखभाल करते हैं।