साईं भक्त रंजनी कहती है: मैं रंजनी यू एस से हूँ। हमने अपने परिवार पर बाबा की कृपा को अनुभव किया है, मैं उसे साझा करने जा रहीं हूँ। ओम साईं राम!!! मैं और मेरे पति बचपन से ही साईं बाबा के भक्त हैं। मुझे जल्द ही दूसरा बच्चा होने वाला था। जब मैं अल्ट्रासाउंड के लिए गईं तब रेडियोलोजिस्ट ने कहा कि सब ठीक लग रहा है। लेकिन कुछ घंटो बाद मेरे गाईनेकोलोजिस्ट से फोन आया कि उन्हें कोई सिंड्रोम लग रहा है, और एक अन्य डॉक्टर को दिखाने को कहा। लगभग एक सप्ताह तक हम बहुत ही ज्यादा तनाव में रहे।
मेरे पति ने अगले ही गुरुवार से साईं नव व्रत चालू कर दिया, और उसी दिन हमारा डॉक्टर से अपोइंटमेंट था जब हम क्लिनिक पहुंचे, उन्होंने हमें एमनेसिंथेसिस टेस्ट कराने को कहा। जब हम डॉक्टर से मिले उसने स्कैन रिपोर्ट देखकर कहा कि आकलन में कुछ गड़बड़ हो गई है इसलिए संदेह हुआ था। डॉक्टर ने कहा कि चिंता कि कोई बात नहीं है।
बाबा की कृपा से हम लोग चिंतामुक्त हो गए।
साईं बाबा की कृपा सब पर सदा बनी रहे। इतने विलंब से अनुभव डालने के लिए क्षमा चाहती हूँ। साईं बाबा सारी गलतियों और पापों को क्षमा कर देते हैं। ओम श्री साईं नाथाय नमः !!