साईं भक्त शालिनी कहती है: हेलो हेतल, मैं शालिनी चंडीगढ़ से हूँ| यह मेरा दूसरा पोस्ट है| मैं अपना अभी का अनुभव सभी साईं भक्तों से साझा करना चाहती हूँ| मैं आपके इतने अच्छे ब्लॉग के लिए धन्यवाद देना चाहती हूँ| साईं बाबा की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे|
”अच्युतम केशवं राम नारायणं कृष्णा दामोदरं वासुदेवं हरी| श्रीधरं माधवं गोपिका वल्लभं जानकी नायकं रामचंद्रम हरि”|
मैं पिछले 5-6 माहों से एक अच्छी नौकरी ढूंढ रही थी| लेकिन आर्थिक मंदी के कारण मुझे कोई अच्छी नौकरी नहीं मिल रही थी| मैं इस शुभ अवसर के लिए धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा कर रही थी| जैसा मुझे साईं बाबा के दो शब्द हमेशा याद आते हैं- श्रद्धा और सबुरी|
कई बार धैर्य रखना बहुत कठिन होता है लेकिन जब उसका फल मिलता है तो बहुत ही मीठा होता है| जब भी मैं बहुत उदास और निराश होती थी तब साईं बाबा जी से प्रश्न पूछा करती थी, और वे हमेशा मुझे सकारात्मक उत्तर देते| यह मुझे बहुत प्रोत्साहित करता जिससे मैं आशा नहीं छोडती| आज साईं बाबा जी की कृपा से एक अच्छी कंपनी में मेरा चयन हो गया है| साईं बाबाजी हमेशा मेरे जीवन के लिए ख़ुशी और आशा की किरण रहे हैं| उनकी प्रश्न और उत्तर की पवित्र पुस्तक हम सभी के लिए एक उनका सुन्दर उपहार है| मैं हमेशा इस आश्चर्यजनक किताब के जरिये देवा जी से बात करती हूँ|
ॐ साईं राम|
साईं भक्त सीमा कहती हैं: जय साईं राम हेतल जी, कुछ माह पहले, मैंने अपना अनुभव आप सभी के साथ साझा किया था कि कैसे साईं बाबा ने इस आर्थिक मंदी के समय मुझे अच्छी नौकरी दिलाकर मेरी मदद की| अपनी नई कंपनी ज्वाइन करने के बाद साईं बाबा ने मुझे कुछ दिनों के लिए ऑफिस के काम पर यूके भेजा| साईं जी ने फिर मेरी वीसा दिलाने में मदद की| क्योंकि यूके वीजा मिलने में उस समय बहुत समस्या थी| साईं जी के कारण ही कंपनी में मैं स्थाई हो गई| और, साईं जी ने मेरी व्यक्तिगत समस्या में में भी मदद की जिससे मैं यहाँ आपसे साझा नहीं कर सकती| इतना ही नहीं साईं जी मुझे शिर्डी बुला रहे हैंv मैं 28 नवंबर 2009 को शिर्डी जा रही हूँ| मेरे बुरे समय में साईं माँ हमेशा मेरे साथ हैं| मैं नहीं जानती कि मैं साईं माँ के लिए अपनी भावनाएं शब्दों में कैसे बयां करूं| मैं सिर्फ एक बात कह सकती हूँ कि मैं साईं माँ को बहुत प्रेम करती हूँ और उनके बिना अपना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती| आशा है कि जल्द ही अपना नया अनुभव आप सब से साझा करुँगी|
जय साईं राम,
सीमा