साईं भक्त नरेश का यह अनुभव है| यह एक छोटा किन्तु दिल को छूने वाला अनुभव है।
नमस्कार, मेरा नाम के. नरेश है, मैं शिरडी साईं बाबा के साथ हुआ अपना एक प्यारा अनुभव साझा करना चाहता हूं। मैंने अपना बी.टेक (B.Tech) २००५ वर्ष में पूरा किया, मैं नौकरी की तलाश में था, कोई भी काम मेरे पक्ष में नहीं हो रहा था इसलिए मैं पूरी तरह से हताश था और मेरे पास कोई भी विकल्प नहीं बचा। एक दिन मैं कुछ समाचार पत्र पढ़ रहा था, जिसमे की GATE-COACHING (गेट कोचिंग) केंद्र से संबंधित जो बैंगलोर में वाणी के नाम से था, उसके बारे में कुछ जानकारी दी गयी थी (यह एम.टेक के लिए प्रवेश परीक्षा है)।
फिर मैं साईबाबा के मंदिर गया, मैंने हमारे प्यारे शिरडी के साईं नाथ से पूरी निष्ठा और सच्चे मन से प्रार्थना की| मैंने उनसे पूछा, क्या यही विकल्प मेरे लिए बचा है? उस दिन मुझे यह एहसास हुआ कि मैं क्यों GATE और M.Tech (एम.टेक) की परीक्षा नहीं दे पाया| फिर साईं के पवित्र आशीर्वाद के साथ मैंने पूरी मेहनत और समर्पण से एम्. टेक की तैयारी शुरू की। मुझे (एन.आई.टी) ट्रिची में सीट मिली और सफलतापूर्वक मेरा एम.टेक भी पूरा हुआ| मुझे ए.बी.बी (एम.एन.सी )में नौकरी भी मिली।यह केवल साईबाबा के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है| इसलिए सत्गुरु साईं को पूरे सच्चे मन और समर्पण के साथ प्रार्थना करें, तब स्वयं बाबा ही आपकी किसी भी समस्या का सही समाधान करेंगे और सही निर्णय लेने की क्षमता भी प्रदान करेंगे। अपनी सभी समस्याओं का भार उनके चरणों में समर्पित कर दे और केवल सच्चे मन से उन्हें प्रार्थना करें।
श्री साईनाथ महाराज की जय
ॐ साई राम
नरेश के