साईं माँ की ममता

साईं माँ एक दिन आप मुझे ऐसे मिल जाएँगे मैंने सोचा ना था, बेहेती हुई हवा और सागर की लहरे भी गीत गाएँगे मैंने सोचा ना था।

जो ख्वाब और ख्यालों मैं सोचा ना था उससे कई ज्यादा प्यार हमें दिया आपने, कोई भी वक्त ऐसा नहीं होगा की जब मैंने आपको याद नहीं किया हो।

साईं माँ मैं तो आपके साथ हर वक्त रेहता हूं, हा आप मुझे देख सकते हो और मुझे मेहसूस भी कर सकते हैं।

इस दिल पे तो साईं माँ आपका ही नाम लिखा हैं ऐसी कलम से जो एक बार लिखने के बाद कभी नहीं मिटता।

इस जनम मैं तो किया, आप तो मुझे हर एक जनम मैं आपके साथ ही पाएँगे।

देवों ने भी सर झुकाया साईं माँ को किया प्रणाम है, साईं माँ से उत्तम कोई शब्द नहीं माँ स्वयं में महान है..!!

“माँ” शब्द देखने में बहुत छोटा लगता हैं लेकिन इस छोटे सी शब्द मैं ही पूरा ब्रह्माण्ड समाए हुए हैं, माँ की पूजा तो त्रिदेव भी करते हैं, जिन्होंने इस दुनिया को माँ के रूप मैं एक मधुर रिश्ता बनाया हैं जिसका पूरा वर्णन मैं करने में असमर्थ हूँ।

अपनी संतान के लिए अगर साईं माँ चाहे तो विधाता का लेख भी बदल सकते हैं| साईं माँ और बेटे का रिश्ता तो इत्तर से भी ज्यादा सुगन्धित हैं, जिसको हम सब महसूस कर सकते हैं लेकिन पूरा वर्णन कोई भी नहीं कर सकता।

अगर अपने संतान के ऊपर कोई आंच आए तो उसको ठीक करने के लिए साईं माँ भगवान से भी लर सकते हैं ऐसे होते है सभी के प्यारे साईं माँ।

माँ की ममता में ऐसी शीतलता हैं जो एक पैर की हवा में भी नहीं है ऐसी शीतलता मेहसूस होती हैं। जब भी कोई मुसीबत की काली छाया आई, तो आपकी आंचल की शीतल छाया ने बचाया हमें।

साईं माँ मैं आपका वो ख्वाब हुँ जो आता हुँ हर रात आपके ख्यालों में आपसे मिलने, आप ऐसे ही खुश रहना साईं माँ, ये दुआ होगी मेरे रब से।

साईं माँ आप मिले तो मुझे खुदा का सहारा मिल गया, मैं तो उदास होकर बैठा था एक कोने पर, लेकिन ऐसी कृपा हुई की एक दिन आपसे मुलाकात हो गई।

साईं माँ आपकी सुबह में उस मधुर आवाज से बेटा करके पुकारना सुनकर ऐसा लगता है जैसे सूरज उगा हैं अभी, और रात को मधुर लोरी सुनके तो चांद भी मुस्कुराते हैं।

साईं माँ अगर कुछ बोल नहीं पाऊ तो आप मेरी आवाज बन जाना।

साईं माँ मेरे पास आपको देने के लिए कुछ भी नहीं हैं, सिवाय के आपको माँ कहके पुकारू।

साईं माँ आपकी कृपा से सभी को ढेर सारी खुशियाँ मिले और आपके सभी बच्चों की मनोकामना पूरी हो, और सभी बच्चे आपकी बताए हुए मार्ग पर चलते रहें।

भक्तों वैसे तो हर दिन साईं माँ से ही शुरू होता है और साईं माँ पर ही खत्म होता है। लेकिन Mother’s Day का दिन बहुत खास होता है। आज के दिन सभी बच्चे अपनी साईं माँ को अनन्य प्रेम और ममता भरा नमन करते हैं।।

Share your love
Hetal Patil
Hetal Patil
Articles: 21

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *